प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक सिपाही समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा कधई थाना के पिपरी खालसा गांव के पास तब हुआ जब शादी समारोह से लौट रही तेज़ रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सभी मृतक पट्टी इलाके के कुंदनपुर से घर वापस आ रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के नशे में होने की वजह से यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही संदीप यादव की रविवार दोपहर में ही सगाई हुई थी। संदीप यादव मऊ जिले के चिरैयाकोट चौकी पर तैनात थे। सगाई करने के बाद शाम को होने वाली साली सुप्रिया यादव के शादी समारोह में शिरकत करने पट्टी गए थे।
हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बोलेरो को गैस-कटर से काट कर पांचों के शव को बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में संदीप (सिपाही), अखिलेश, राहुल, पप्पू, संदीप यादव की मौत हुई है। ये सभी नगर कोतवाली के खजोहरी गांव के रहने वाले थे। संदीप यादव और अखिलेश दोनो चचेरे भाई थे। मऊ जिले के चिरैयाकोट चौकी पर तैनात यूपी पुलिस का सिपाही संदीप यादव की रविवार दोपहर रामनारायण यादव की बेटी से सगाई हुई थी। शाम को होने वाली साली की शादी में शिरकत करने सिपाही संदीप अपने चचेरे भाई अखिलेश और पड़ोसियों के साथ पट्टी के कुन्दनपुर गांव गए थे। वहां सुप्रिया यादव की शादी में शामिल होने के बाद सभी बोलेरो सवार पांच युवक घर वापस लौट रहे थे। घर से 14 किलोमीटर पहले ही बोलेरो कार हादसे का शिकार हो गयी। सिपाही संदीप की मौत की सूचना पर घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन अस्पताल पहुंचकर रोने-बिलखने लगें। मिनटों में साली सुप्रिया यादव की शादी भी मातम में बदल गयी।

Previous article यूपी में फिल्म सिटी को लेकर एकजुट हुए लखनऊ के कलाकार
Next article खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है ऑस्ट्रेलियाई टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here