उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए लोगों पर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का आरोप लगा है। पुलिस की तरफ से जारी किए गए एक बयान के अनुसार फैसला आने के बाद से अब तक इस किस्म के कुल 34 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन मामलों में 77 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सामाजिक समरसता बिगाड़ने के 22 मामले दर्ज
पुलिस के बयान में कहा गया है कि, रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सामाजिक समरसता बिगाड़ने के कुल 22 मामले दर्ज किए गए। इनमें 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये कार्रवाई पुलिस की सोशल मीडिया मानिटरिंग यूनिट ने की। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर किए गए 8275 पोस्ट के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इनमें से 4563 पोस्ट पर रविवार को कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, यह पोस्ट फेसबुक, ट्वीटर और यूट्यूब पर किए गए थे।

रामलला को मिली जमीन
बता दें कि अयोध्या में रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद को लेकर सदियों से जारी विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय ने शनिवार को फैसला सुनाया था। अपने फैसले में शीर्ष अदालत ने विवादित 2.77 एकड़ जमीन रामलला विराजमान को दे दी थी। वहीं मस्जिद के लिए अयोध्या में ही अलग से पांच एकड़ जमीने देने का आदेश शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को दिया है।

Previous articleLIVE: दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी वर्ष पर संघ संचालक डॉ. मोहन भागवत का उद्दोधन
Next articleतीस हजारी कोर्ट मामला : उपराज्यपाल की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here