मदरलैंड संवाददाता, बगहा
वैश्विक स्तर पर कोविड १९ जैसे संक्रमण बीमारी को लेकर बड़े बड़े देश जो अपने आपको तीस मार खान समझ रहे थे उन्होंने इस बीमारी को लेकर घुटने टेक दिए इसके दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी को देखते हुए जनता कर्फ्यू के साथ लॉक डाउन जैसे नियम को भी पूरे देश में लगाया जो लोगों को घरों में रहने के लिए अपील किया गया साथ ही इस बीमारी से दूर रहने के लिए सोशल डिस्टेंस की एक नियम बनाया गया वही राज्य सरकारों ने अपने अपने सीमावर्ती राज्यों को बॉर्डर सील कर हर एक आने-जाने वालों पर शायरी से नजर रखते हुए लव डाउन नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है इसके दौरान पश्चिम चंपारण के बगहा अनुमंडल क्षेत्र के धनहा थाना अंतर्गत यूपी से सट्टे सीमा बरवा घाट पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बिहार की सभी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात कर करुणा के खिलाफ मुहिम चला रही है । इसके दौरान उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय थाना की पुलिस ने बताया कि बिना वजह कोई भी व्यक्ति यूपी से बिहार सीमा बिहार से यूपी की सीमा में प्रवेश करेगा उसकी जांच की जाएगी साथ ही जिस व्यक्ति को विशेष जरूरी पढ़ने पर उनको सीमा में प्रवेश करने दिया जाएगा वहीं धनहा थाना अध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि बिहार और यूपी की सीमा सील कर दी गई है इस पर किसी विशेष तरह की परिस्थिति पर आने दिया जाएगा या जाने दिया जाएगा बावजूद इसके सभी आने वाले व्यक्तियों को मेडिकल टीम की जांच करने के बाद ही सीमा में प्रवेश करने दिया जाएगा।