नई दिल्ली। यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है। लेकिन उसके पहले ही विधानसभा के बाहर विपक्ष के विधायकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। महंगाई के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के सामने सिर पर एलपीजी सिलेंडर रखकर और सब्जी का ठेला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। विधायकों ने सरकार पर हर मोर्चे पर फेल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है। सपा के विधायक राजपाल कश्यप सिर पर सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सरकार पर महंगाई को बेकाबू हो जाने देने का आरोप लगाया। सपा विधायक नरेन्द्र वर्मा, संग्राम सिंह और नफीस अली सब्जी का ठेला लेकर विधानसभा के सामने पहुंचे। ठेले पर भुट्टा लिए विधानसभा पहुंचे विधायकों ने सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी से आम आदमी को त्रस्त कर देने का आरोप लगाया। उधर, विधानसभा के अंदर सदन में कल पेश किए गए अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी से बेपरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता की तकलीफों की कोई परवाह नहीं है। उधर, विधानसभा के अंदर सदन में पेश किए गए अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी से बेपरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता की तकलीफों की कोई परवाह नहीं है।