मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। जलालपुर चेक पोस्ट पर जिला प्रशासन के द्वारा यहां पर चेक पॉइंट बनाए गया है। लॉक डाउन के बाद लगातार लोग यूपी से बिहार में आ रहे हैं। यहाँ पर जिला प्रशासन के द्वारा जिला वार काउंटर बनाया गया है। जो भी मजदूर या दूसरे राज्यों से आ रहे हैं सभी लोगों का यहां पर स्क्रीनिंग कराया जाएगा और इसके साथ-साथ उन लोगो का रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद सभी लोगों को उनके गृह जिले में स्पेशल बस से भेजा जा रहा है। यहाँ से जो लोग अपने गृह जिला पहुंचेंगे वहां पर उनका मेडिकल चेकअप होगा और सभी लोगों को अगले 14 दिनों तक बनाना पड़ेगा। 14 दिन या 1 दिन के बाद ही लोगों को घर जाने की इजाजत होगी। गोपालपुर चेक पोस्ट पर पाली में अधिकारियों की तैनाती की गई है। यहां पर भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। यहां पर टेंट की व्यवस्था की गई है काउंटर लगाए गए हैं।सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि हर जिले का अलग-अलग काउंटर होगा। इसमें दरभंगा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, बेतिया, सहरसा, कटिहार और पूर्णिया के जो मजदूर आएंगे। सबको उनके जिले वाले टेबल पर उनलोगों का स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। उसके बाद उनलोगों को स्पेशल बस द्वारा उनके गृह जिला भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हजार की संख्या में मजदूर यहाँ आ रहे है और सभी मजदूरों को यहाँ से स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन करा कर उनके गृह जिला भेजा जा रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleमजदूर दिवस पर सबसे मजबूर नजर आ रहे हैं मजदूर
Next articleआरपीएफ हाजत से फरार आरोपी को अरार मोड से  किया गया गिरफ्तार  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here