नई दिल्ली। महिला निशानेबाज मनु भाकर क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में आयोजित होने वाली यूरोपीय चैम्पियनशिप में भाग लेने के साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखेंगी और वहीं से स्नातक की परीक्षाएं देंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम महिला कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक कर रही भाकर की परीक्षाएं 18 मई से शुरू होंगी जबकि ओसिजेक में होने वाली यूरोपीय चैम्पिनशिप की शुरुआत 20 मई से होगी। भारत इस प्रतियोगिता में आमंत्रित टीम के रूप में भाग ले रहा है। भाकर के लिए हालांकि यह राहत की बात है कि उनकी परीक्षा और प्रतियोगिताओं की तारीखों में अंतर है।
इस निशानेबाज कहा, ‘‘ मैं दोनों से तालमेल बैठा लूंगी क्योंकि मैंने पहले भी इस प्रकार परीक्षाएं दी हैं। अच्छी बात यह है कि प्रतियोगिताओं के दिन परीक्षा नहीं है। ऐसे में इसमें परेशानी नहीं होगी।’’ वह निशानेबाजी के सामानों के साथ परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी पुस्तकें भी साथ ले कर गयी है। यह निशानेबाज पढ़ाई को बहुत अहम मानती हैं पर टोक्यो ओलंपिक के कारण अभी निशानेबाजी प्रतियोगिता ही उनकी पहली प्राथमिकता है। इस ओलंपिक में भारत की पदक दावेदार मनु ने कहा, ‘‘यह ओलंपिक का वर्ष है और मैं मेरा पूरा ध्यान अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित करने का है।’’ भाकर ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं में भाग लेंगी।

Previous articleअब अभ्यास सत्र का महत्व समय में आया : मोनिका पहले केवल कोच के निर्देशों का ही पालन करती थी टीम
Next articleगैलेक्सी बुक सीरीज में तीन नए लैपटॉप ऑफिशली रिलीज -तीनों लैपटॉप पोर्टेबल और शानदार एमोलेड डिस्प्ले के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here