लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने आगामी रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंटों के लिए उत्तर प्रदेश ने 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी। इसमें अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शामिल नहीं किया गया है। रैना और भुवनेश्वर दोनों बेंगलुरू में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल हैं। वहीं रणजी में जरूरत पड़ने पर दोनों की सेवाएं ली जा सकती हैं। रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुयी है लेकिन बीसीसीआई ने सभी बोर्डों को घरेलू सत्र के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए थे। उसी के मद्देनजर टीम के संभावित 30 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गयी है। यूपीसीए के मुख्य संचालन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि संभावित खिलाड़ियों में प्रियम गर्ग, कर्ण शर्मा, रिंकू सिंह,अक्षदीप नाथ, मोहम्मद सैफ, अलमास शौकत, समीर चौधरी, समीर रिजवी, माधव कौशिक, सत्यम दीक्षित, हरदीप सिंह, राहुल रावत, आर्यन जुयाल, उपेन्द्र यादव, अंकित राजपूत, शिवम मावी, मोहसिन खान, आकिब खान, योगेन्द्र दोयला, यश दयाल, सुनील कुमार, जसमेर धनकर, सौरभ कुमार, शानू सैनी, जीशान अंसारी, ध्रुव चंद जुरेल, शुभम चौबे, अभिषेक गोस्वामी, पार्थ मिश्रा और मोहम्मद जावेद शामिल हैं।

Previous articleबीडब्ल्यूएफ पर भड़की साइना, ट्रेनर और कोच से मिलने पर रोक हटायें
Next articleनौकरी पाने इन बातों का रखें ध्यान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here