दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाला मामले में मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को 15 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रातुल पुरी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत आज समाप्त हो रही थी जिसके बाद जांच एजेंसी ने उसे अदालत में पेश किया था।

रतुल पुरी के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट जारी
बीते 19 सितम्बर को अदालत ने रतुल पुरी को 1 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था। पिछले 16 सितम्बर को अदालत ने रतुल पुरी की ईडी कस्टडी 19 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दिया था। पिछले 11 सितम्बर को अदालत ने 16 सितम्बर तक के लिए ईडी हिरासत बढ़ाया था। बीते पांच सितम्बर को अदालत ने 11 सितम्बर तक की ईडी कस्टडी में भेजा था। पिछले तीन सितम्बर को अदालत ने रतुल पुरी के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट जारी किया था।

रतुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट किया था जारी..
रतुल पूरी ने जांच में शामिल होने की इच्छा जताते हुए अदालत से गैर जमानती वारंट ख़ारिज किए जाने की मांग की थी। पिछले नौ अगस्त को अदालत ने रतुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि उसने पिछले छह अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, किन्तु वो हाजिर नहीं हुए। पिछले छह अगस्त को ही अदालत ने रतुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किया था।

Previous articleअक्टूबर 2019
Next articleशारदा चिटफंड घोटाला : पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को अदालत ने दी राहत, अग्रिम जमानत मंजूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here