मदरलैंड संवाददाता रसूलपुर।
रसूलपुर/एकमा-स्थानीय थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में गुरूवार की अहले सुबह गेहूं की फसल कटवा रहे पत्रकार देवेन्द्र सिंह राठौर उर्फ टुन्ना सिंह को उन्हीं के गांव के लोगों ने चाकू मार घायल कर दिया है।अन्य लोगों के साथ बीच बचाव करने गई पत्रकार की पुत्री व पत्नी के साथ भी गाली-गलौज, मारपीट दुर्व्यवहार दबंगो ने किया ।घायल पत्रकार का इलाज एकमा सीएचसी में चल रहा है।पत्रकार की पुत्री कुमारी मंजरी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।प्राथमिकी में गाँव के हीं राणाप्रताप सिंह उर्फ बिटुट्ट ‘पंकज सिंह छोटू, योगेन्द्र सिंह, कामेश्वर सिंह, रोहित सिंह के अलावे करीब आधा दर्जन अन्य लोगों को आरोपित किया गया है।एफआईआर में पत्रकार की पुत्री ने कहा है कि आरोपित लाठी डंडे भाला, चाकू, कट्टे आदि हथियार से लैस होकर उनके खेत में पहुंचे और पहले तो गेहूं काट रहे मजदूरों गाली गलौज कर के भगा दिया। फिर सूचना मिलने पर उनके पिता देवेन्द्र सिंह पहुंचे तो उन्हें चाकू से मार घायल कर दिया गया। फिर हो हल्ला सुन घटना स्थल पर पहुंची पत्नी प्रमिला देवी व पुत्री कुमारी मंजरी के साथ आरोपियों ने मारपीट कर दुर्व्यवहार कर सोने की कानबाली नोच ली।पत्रकार देवेन्द्र सिंह के अनुसार पिछले साल सरस्वती पूजा के अवसर पर बिसर्जन के दौरान आर्केस्ट्रा नचाने की खबर को प्रकाशित करने को लेकर आरोपित पंकज सिंह छोटू व उनके सहयोगी काफी दिनों से उनपर नाराज चल रहे थे।पुलिस के अनुसार मामला जमीन और सड़क को लेकर भी जुड़े होने की आशंका है।पुलिस हर बिंदु पर नजर रखते हुए मामले पर गंभीरता से छानबीन कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने को कही है।