पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लालू प्रसाद यादव ने अपना 74वां जन्मदिन घर पर अपने परिजनों के बीच मनाया। लालू यादव इस अरसे के बाद अपने परिवार के साथ जन्मदिन मना रहे हैं। लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पिता को जन्मदिन की बधाई दी है।
मीसा भारती ने लिखा-पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं वहीं जहां है। मीसा भारती ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उसमें लालू यादव जन्मदिन के मौके पर केक काटते हुए नज़र आ रहे हैं, राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ हैं। सोशल मीडिया पर लालू यादव को बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ। राष्ट्रीय जनता दल के कई नेताओं ने अपने पार्टी प्रमुख को जन्मदिन की बधाई दी। पार्टी की ओर से इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की भी अपील की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू जमानत मिलने के बाद पिछले दिनों जेल से रिहा हुए हैं और तब से वह दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ रह रहे हैं। उनके अस्वस्थ होने और कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्हें पटना लाने में हिचक रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना में ही अपने पिता का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर राजद के पटना कार्यालय में आज एक ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया।

Previous articleभारत-पाक के बीच सीरीज फिर शुरु हो : इंजमाम एशेज से भी ज्यादा देखी जाती है
Next articleनोएडा में जालसालों ने अंगूठे का क्लोन बनाकर दो बार में खाते से निकाले 19 हजार रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here