मदरलैंड संवाददाता,

रांची जिला में कोरोना संदिग्धों के सैंपल टेस्ट का अब पूरी तरह ऑनलाइन एप के जरिए पंजीयन(रजिस्ट्रेशन) किया जाएगा। एनआईसी दिल्ली द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप आरटी-पीसीआर के माध्यम से हर नागरिक का सैंपल डाटा इस एप्प में स्टोर किया जाएगा, जिसकी मदद से संबंधित व्यक्ति तक कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट को एसएमएस के माध्यम से भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही आईसीएमआर के पास कुल पॉजिटिव या निगेटिव केस की पूरी जानकारी भी समुचित रूप से उपलब्ध रह सकेगी।
एनआईसी रांची के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, श्री शिव बनर्जी ने बताया कि पूरे देश में लागू की गई इस व्यवस्था को लागू करने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रशिक्षण भी दी गई है। जिसमें निर्देश दिया गया कि अब सभी व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट का पंजीकरण इस एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा और ऑफलाइन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।
देशभर में आरटी-पीसीआर के जरिए कोविड-19 सैंपल कलेक्शन के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही रांची में भी इसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। शहर स्थित सरकारी एवं कुछ निजी लैब जिन्हें सरकार द्वारा मान्यता दी गई है, वहां आरटी-पीसीआर के जरिए सैंपल एवं डाटा कलेक्शन किया जा रहा है।
उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे के निदेशानुसार कंटेनमेंट जोन में शिविर लगाने के साथ ही डोर-टु-डोर सैंपलिंग भी की जा रही है। अभी तक अधिकांश सैंपलिंग का डाटा रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन किया जा रहा था। अब रांची में इस एप्प के जरिए सैंपल लेने वाले नागरिक के संपूर्ण डाटा का संधारण करने में आसानी रहेगी। साथ ही सैंपल देने वाले आम नागरिकों को भी जांच की रिपोर्ट जाने के बारे में भी असमंजस नहीं रहेगी। टेस्ट रिजल्ट आने के साथ ही जैसे ही ऑनलाइन डाटा का सबमिशन किया जाएगा, उसके ठीक बाद सभी को SMS के माध्यम से जांच का स्टेटस मोबाइल में भेज दिया जाएगा। अगर कोई भी व्यक्ति यह जानना चाहता है कि कौन-कौन से सैंपल कलेक्शन सेंटर आरटी-पीसीआर की सूची में सम्मिलित हैं तो वे इसकी जानकारी www.covid19cc.nic.in पर देख सकते हैं।
*रांची जिलान्तर्गत इन केंद्रों को RT- PCR कलेक्शन सेन्टर बनाया गया है*
रिम्स रांची, नाला रोड हिन्दपीढ़ी रांची, सदर हॉस्पिटल रांची, पारस एच ई सी हॉस्पिटल धुर्वा, इटकी आरोग्यशाला, डॉ लाल पैथलैब करमटोली चौक, रांची, पाथकाइंड डायग्नोस्टिक मंगल टॉवर, कांटाटोली, राध्य कलेक्शन सेंटर अशोक नगर, रांची, एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर(बरियातु, डॉ के के सिन्हा के आवास के पास), मिल्ट्री हॉस्पिटल नामकुम, अलीशा रेडियो लैब(पाथकाइंड) आदिल कॉम्प्लेक्स बरियातु, आरपी पैथलैब इटकी रोड (कटहल मोड़ के पास) रांची। इन जगहों पर आरटी-पीसीआर एप्प के जरिए सैंपल कलेक्शन की सुविधा उपलब्ध है।
*क्या है आरटी-पीसीआर की कार्यप्रणाली*
आरटी-पीसीआर मोबाइल एप के उपयोग से पहले किसी भी सैंपल कलेक्शन केंद्र को एनआईसी की कोविड वेबसाइट पर सिविल सर्जन के द्वारा पंजीकृत किया जाता है। इसके उपरांत केंद्र पर कार्यरत सभी प्रभारी चिकित्सक तथा लैब तकनीशियन एवं अन्य कर्मचारी को पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर किया जाता है। जिसके उपरांत केंद्र पर कार्यरत कर्मी https://covid19cc.nic.in से आरटी-पीसीआर मोबाइल एप को डाउनलोड करते हैं तथा अपने मोबाइल नम्बर पर मिले ओटीपी के जरिए लॉग इन करते हैं। जिसके बाद अलग-अलग सैंपल की डाटा एंट्री एप्प पर कर दी जाती है। उक्त मोबाइल एप नए पेशेंट को जोड़ने तथा दोबारा सैंपल लेने हेतु रिपीट टेस्ट तथा अन्य सुविधा उपलब्ध है।
*आम नागरिकों को कैसे मिलेगी सुविधा*
सभी दर्ज किये गए सैंपल से संबंधित व्यक्ति को मौके पर ही एक एसआरएफ-आईडी प्रदान की जाएगी जिसके जरिए वे अपने टेस्ट रिजल्ट को एसएमएस के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही भविष्य में रिपीट टेस्ट के समय दोबारा इसका प्रयोग किया जा सकता है ताकि डाटा एंट्री में समय की भी बचत हो एवं उपलब्ध पूर्व की जानकारी से चिकित्सक अवगत हो सकें। इसके अतिरिक्त भविष्य में एसआरएफ-आईडी के जरिए किसी भी कोविड टेस्ट की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
किसी पेशेंट के द्वारा एक से ज्यादा बार कोविड टेस्ट करवाये जाने पर रिपीट टेस्ट के माध्यम से पूर्व से पंजीकृत मोबाइल नंबर के आधार पर पुनः परिक्षण की व्यवस्था एप में उपलब्ध है।
अगर आरटी-पीसीआर मोबाइल एप के माध्यम से व्यक्तियों को रजिस्टर करने में वक़्त लग रहा हो और भीड़ जैसी समस्या हो तो मरीज सिर्फ अपने मोबाइल के आधार पर पंजीकृत हो सकते है एवं उनके द्वारा भरे गए फॉर्म को बाद में कार्यलय में आकार पुनः ऑनलाइन किया जा सकता है। इसी तरह कई और सुविधा इस आरटी-पीसीआर मोबाइल एप में उपलब्ध हैं। इंटरनेट नहीं होने की स्तिथि में ऑफलाईन डाटा संग्रहण की व्यवस्था उपलब्ध है एवं बाद में इन्टरनेट उपलब्ध होने पर सिंक के माध्यम से डाटा सर्वर में भेजा जा सकता है।

Click & Subscribe

Previous articleजिला में बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन की तैनाती।
Next articleनिरीक्षण के दौरान अवर निबंधक ने सामाजिक दूरी बनाने की दी नसीहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here