जबलपुर। रांझी थाना अतंर्गत बड़ा पत्थर में अपने दोस्त की बाईक में बैठकर पेटिस लेने गये एक युवक को देखकर एक बदमाश गालीगलौज करने लगा, मना करने पर बदमाश ने युवक की जांघ पर हमला कर घायल कर दिया। युवक के दोस्त और दुकानदार ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने दुकानदार के दूध के डिब्बे पलटा दिये और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
रांझी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ापत्थर निवासी १८ वर्षीय सुनील साकेत सूरी ग्राफिक्स में डिजाइनिंग का काम करता है। गत रात लगभग ९.३० बजे सुनील अपने दोस्त अंकित चौधरी की गाड़ी में बैठकर हीरायादव की दुकान में पेटिस लेने गये थे जहां रिका यादव भी खड़ा था। रिका यादव उसे देखकर गालीगलौज करने लगा, मना करने पर रिका यादव ने सुनील की जांघ पर हमला कर दिया। उसके दोस्त अंकित चौधरी एवं दुकानदार हीरालाल यादव ने बीच-बचाव किया तो रिका ने हीरालाल यादव का दूध का डिब्बा पलटा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४, ३२४, ४२७, ५०६ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। आरोपी फरार है।

Previous article29 दिसंबर 2020
Next article बार्सिलोना छोड़ सकते हैं मेसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here