नई दिल्ली। भारत के राकेश कुमार और ज्योति बाल्यान टोक्यो पैरालंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। राकेश और ज्योति ने तीरंदाजी मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। अब यहां भारतीय जोड़ी का सामना तुर्की से होगा। भारतीय जोड़ी ने राउंड ऑफ 16 में थाईलैंड की प्रफापोर्न और एनोन को 147-141 से हराया। राकेश और ज्योति ने पूरे मैच में अपना शानदार खेल दिखाया। वहीं थाईलैंड की जोड़ी ने पहले दो सेटों में भारतीय जोड़ी को एक अंक से हराया हालांकि राकेश और ज्योति ने तीसरे सेट में शानदार वापसी कर एक अंक का लाभ हासिल किया। चौथे सेट में भारतीय तीरंदाजों ने 9, 9, 10, 10 का प्रदर्शन किया। वहीं थाई खिलाड़ियों प्रफापोर्न और एनोन ने 8, 8, 8, 9 का लक्ष्य रखा जिसने भारत ने हासिल कर जीत दर्ज की।