मदरलैंड देशबंधु जोशी
82. 56% हुआ मतदान प्रशासन रहा चाक चौबंद
राजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत 35 वार्डों के हुए शुक्रवार को चुनाव प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते शांतिपूर्ण संपन्न हो गए।
उपखंड निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार मीणा से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल मतदाता 19189 है इसमें कुल मतदान 15842 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 82 . 56 % संपन्न हुआ।
रविवार 13 दिसंबर को होगा जीत हार का फैसला अब 13 दिसंबर को होगी काउंटिंग और आएंगे चुनाव परिणाम इतने तक राजनीतिक गणितज्ञों के चुनाव परिणामों को लेकर आकलन बोर्ड बनाने के दावे हार , जीत के दावे कुछ तस्वीर स्पष्ट लोगों की चर्चाओं में देखने सुनने को मिलेगी।
मुख्य बाजार से अस्थाई अतिक्रमण मुक्त रहा रास्ता
चुनाव के दिन राजगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में डीएसपी अंजली जोरवाल सहित पुलिस टीम ने सभी व्यवसायियों से दुकान के बाहर सामान तथा त्रिपाल वगैरा हटाए गए। जिससे लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हुई। हमें को जागरूक लोगों का कहना था कि बाजार अगर इसी तरह अस्थाई अतिक्रमण मुक्त रहे तो आम नागरिकों को आवागमन में लगने वाले बार-बार झाम से मुक्ति मिल सकती है।