मदरलैंड संवाददाता,

मोतिहारी ब्यूरो/सुगौली: पू च :- प्रखंड के द0 सुगांव पंचायत के राजकीय बाबा भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में बनी क्वारन्टीन सेंटर पर कार्यरत कोरोना योद्धा शिक्षक व चौकीदारों को प्रदेश राजद  महासचिव ओमप्रकाश सहनी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान का परवाह किए बिना लगातार काम कर रहे है। वैसे कोरोना योद्धाओं के बदौलत ही प्रवासी लोगों का देख रेख व व्यवस्था की जा रही है। इस संकट के समय मे वैसे कर्मवीर के मानवीय व समाजसेवा के कार्य को भुलाया नहीं जा सकता। चौकीदार झुनझुन राउत,श्रवण राउत,इंदल राय व कार्यरत शिक्षकगण को सम्मानित कर अंगवस्त्र,मास्क व सेनिटाइजर दिया गया। मौके पर पूर्वमुखिया सोनालाल बैठा,पूर्व जिपस सुनील पासवान,पैक्सध्यक्ष अशोक यादव,नागेंद्र पासवान,रूपक कुमार सहित अन्य शारीरिक दूरी बनाकर मौजूद थे।

 

Click & Subscribe

Previous articleबाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली, घायल
Next articleक्वारंटाइन कैम्पों में रह रहे व्यक्तियों का सर्वे कर मनरेगा योजना का लाभ दिलायें: जिलाधिकारी। लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here