पटना। राजद के दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपने जीवनकाल में ही ओसामा के लिए लड़की पसंद कर ली थी। अब जब शहाबुद्दीन इस दुनिया में नहीं रहे तो ओसामा शहाब अपने पिता के तय किए रिश्ते पर आगे बढ़ते हुए आयशा से शादी करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर को ओसामा का निकाह होगा। उनकी होने वाली दुल्हन भी सीवान जिले की रहने वाली हैं। पिता की मौत के बाद से ओसामा राजनीति में लगातार सक्रिय हैं और लोग उन्हें सीवान में राजद के सबसे बड़े लीडर के तौर पर भी देख रहे हैं।
शहाबुद्दीन के परिवार से जुड़े नजदीकी सूत्रों ने बताया कि ओसामा की शादी 13 अक्टूबर को होने जा रही है। सीवान जिले के जीरादेई के चांदपाली की रहने वाली एक लड़की से ओसामा निकाह करेंगे। ओसामा की होने वाली दुल्हन डॉक्टर हैं। 13 अक्टूबर को निकाह के बाद 16 अक्टूबर को वलीमा यानी रिसेप्शन होगा। 16 अक्टूबर को ही शहाबुद्दीन की बेटी और ओसामा की बहन हेरा शहाब का भी निकाह तय हुआ है। हेरा की शादी मोतिहारी में तय हुई है और बारात मोतिहारी से ही सीवान पहुंचेगी।
ओसामा की शादी जिस लड़की से हो रही है, उसका नाम आयशा है। आयशा ने लखनऊ से ही डॉक्टरी की पढ़ाई की है। पारिवारिक सूत्रों की मानें तो आयशा शहाबुद्दीन के करीबी रिश्तेदार आफताब आलम की बेटी हैं। आफताब आलम दुबई के एक बैंक में मैनेजर बताए जाते हैं। परिवार के लोग इस निकाह में शामिल होंगे, लेकिन सबकी नजर इस बात पर होगी कि आखिर अन्य मेहमानों में किन बड़े चेहरों को बुलाया जाता है।

Previous articleजातीय जनगणना के मामले पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, अब जबाव का इंतजार
Next articleललन सिंह चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में जदयू एक मजूबत पार्टी बन कर उभरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here