मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विश्व त्रस्त है भारत मे लॉकडाउन लागु है इस जानलेवा महामारी से बचने के लिये लोग सेनीटाईज हो रहे है मास्क का उपयोग कर रहे है ! मधुबनी शहर मे हो रहे सेनीटाईज की गति धीमी देखकर नगर के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक समीर कुमार महासेठ ने नगर मे तेजी से सेनीटाईज हो उसके लिये खुद कमान संभाल ली है । इसी के मद्देनजर कल सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने नगर के थाना मोड़ से शहर का सेनीटाईज करने का काम आरंभ किया था!उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये आज शहर के व्यस्ततम रोड कोतवाली चौक पर विधायक समीर कुमार महासेठ ने सैनीटाईजेशन का काम किया! इस दौरान विधायक ने नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली साथ ही कई सुझाव भी दी। देखने वाली बात यह रही की विधायक ने खुद सेनीटाईजर किट पीठ पर बांधकर शहर को सेनीटाईज करने का काम कर रहे है!उनके साथ कई और कर्मी भी सेनीटाईज करने का काम कर रहे थे ! नगर विधायक ने शहर को सेनीटाईज करने के लिये एक टैंकलॉरी के साथ दस सेनीटाईजर किट की व्यवस्था की है ! कोरोना वायरस महामारी से त्रस्त लोगों के बीच विधायक के काम की आम जनता के द्वारा जमकर सराहना की जा रही है!
विधायक ने बताया की सेनीटाईजेशन का यह अभियान अनवरत चलेगा। वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह ने विधायक के द्वारा शहर मे किये जा रहे सैनीटाईजेशन के काम की जम कर तारीफ की और बताया की नगर परिषद भी शहर की साफ-सुथरा करने मे तत्पर है । इस मौके पर गणमान्य लोगों के अलावा कई वार्ड पार्षद मौजूद थे।