देश की राजधानी दिल्ली में दर्दनाक हादसा हुआ है। किराड़ी इलाके में तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। जिससे दम घुटने से एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई है। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 12:30 बजे दिल्ली के किराड़ी इलाके में तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। आग मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने कपड़े के गोदाम में लगी थी जो बढ़ते-बढ़ते तीसरी मंजिल तक पहुंच गई।

एक ही परिवार के करीब 9 लोगों की मौत
वहीं आग की चपेट में आने से बच्चों और महिलाओं समेत एक ही परिवार के करीब 9 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। जानकारी मिली है कि आग लगने के कारण घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। दमकल की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिस वक्त यह आग लगी घर में बच्चों और महिलाओं समेत करीब 12 लोग मौजूद थे। जिन्हें तुरंत घर से निकालकर नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाया गया।

इससे पहले भी घट चुकी है ऐसी ही घटना
जानकारी के अनुसार 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों में राम चन्द्र झा, सुदरिया देवी, सन्दू झा, उदय चौधरी, मुस्कान, अंजली, आदर्श और तुलसी हैं। जबकि एक महिला की पहचान होना अभी बाकी है। वहीं, तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले इसी महीने में दिल्ली की अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लग गई थी जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई थी। अनाज मंडी अग्निकांड में दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि दूसरी मंजिल पर लगे बिजली के सब-मीटर में आग लगी थी। आग लगने के दौरान जोरदार धमाका हुआ था और फिर आग आसपास फैल गई। इस हादसे के करीब एक सप्ताह बाद दिल्ली के मुंडका इलाके में एक प्लाईवुड फैक्टरी में सुबह आग लग गई थी। शालीमार बाग में भी आग लगी। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। शालीमार बाग इलाके में एक चार मंजिला मकान में भीषण आग लगी थी।

Previous articleझारखंड विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, भाजपा ने सुदेश महतो से साधा संपर्क
Next articleबिहार : दरोगा परीक्षा देने आए परिक्षार्थियों ने सड़क पर मचाया बवाल, पेपर लीक होने के लगाये आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here