राजनांदगांव। राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडेय लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रियता के लिए जाने जाते हैं।इस बीच सांसद की एक पहल ने एक बार फिर से रंग लाई है। सांसद का प्रयास उस समय कारगर साबित हुआ जब केंद्र ने केंद्रीय विद्यालय भवन के लिए 2157.63 लाख स्वीकृति प्रदान कर दी। यह राशि सर्वसुविधायुक्त विद्यालय भवन के निर्माण में खर्च होगा। बता दें कि वर्तमान में कवर्धा में केंद्रीय विद्यालय भवन ना होने के कारण करपात्री स्टेडियम स्थित भवन में विद्यालय का संचालन होता है। वर्तमान में महाराजपुर में नए भवन निर्माण का प्रस्तावित प्लान है। इससे पहले सांसद संतोष पांडेय ने भवन निर्माण का शिलान्यास भी कर दिया है। कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल हुए थे। संतोष पांडेय ने बताया कि इस राशि को स्वीकृत कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे और इसकारण है कि केंद्र सरकार की ओर से विद्यालय भवन के निर्माण के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की गई है।
संतोष पांडेय ने बताया कि राशि से सर्वसुविधायुक्त विद्यालय भवन का निर्माण होगा, साथ ही साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए हर तरह की सुविधा रखने का प्रयास होगा। इसमें 12 क्लास रूम, कंप्यूटर लैब , साइंस लाइफ , बायो लैब होंगे, फिजिक्स लैब होंगे, केमिस्ट्री लैब होंगे, प्राचार्य रूम होगा, प्रधान पाठक रूम होगा, स्टाफ रूम होगा, ऑफिस मेडिकल रूम होगा, आर्ट रूम होगा, हॉल होगा, ग्राउंड होगा, बाउंड्री वॉल होगा और 9 स्टाफ क्वार्टर होंगे। लाइब्रेरी भी होगा और इसके अलावा अन्य प्रकार की चीजें भी इस भवन निर्माण में शामिल रहेगा।