राजस्थान । राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में कई स्थानों पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों के ठिकानों पर भी आईटी विभाग की छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर चल रही है।
आयकर विभाग की टीम ने राजस्थान में कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौर और राज्य कांग्रेस कार्यालय के सदस्य और ज्वैलरी फर्म के मालिक राजीव अरोड़ा के कार्यालय और आवास समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। आईटी विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी टैक्स चोरी की शिकायत पर की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीन ने यहां से नकदी, आभूषण, संपत्ति के कागजात और लॉकर जब्त किए हैं। भीलवाड़ा और झालावाड़ में भी छापेमारी की गई है। आयकर विभाग के इस छापेमारी को लेकर राजस्थान पुलिस के पास कोई सूचना नहीं है। गहलोत के करीबियों घर सीआरपीएफ की मदद से छापेमारी कर रही है।
राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कांग्रेस के नेताओं से जुड़े परिसरों पर आयकर विभाग के छापे की निंदा की है। जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऐसी छापेमारी से हम डरने वाले नहीं हैं। सहकारिता मंत्री उदयलाल अंजना ने भी छापेमारी के समय पर सवाल उठाया है। माना जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में राजस्थान पुलिस ने जो गिरफ्तारियां की है। उनकी जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

Previous articleतथ्यों के आधार पर कार्रवाई करे योगी सरकार
Next articleकांग्रेस के 16 विधायक अभी तक नहीं पहुंचे जयपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here