जयपुर। राजस्थान बीजेपी ने पार्टी के नए पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जगह नहीं दी गई है। मामले मे भाजपा के अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा में हर चीज का एक निश्चित प्रोटोकॉल होता है, जो केन्द्रीय नेतृत्व तय करता है। किसके पोस्टर लगें, किसकी फोटो लगेगी- यह भाजपा राजस्थान इकाई तय नहीं करती। राजस्थान सहित सभी राज्यों के लिए पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व तय करता है, जिसकी हम सब पालना करते हैं।
पूनिया ने कहा कि एक निश्चित प्रोटोकॉल के अनुसार होर्डिंग्स पर सभी राज्यों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, जिस राज्य में पार्टी सत्ता में हैं वहां के मुख्यमंत्री की फोटो के साथ प्रदेश अध्यक्ष का फोटो लगता है। जहां पार्टी विपक्ष में है, वहां नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश अध्यक्ष का फोटो लगाने का प्रोटोकॉल है। यह सब दिल्ली से तय हुआ है, अब उसमें कोई यह कहे कि पदाधिकारियों की फोटो लगाइए तो हर प्रदेश में तीन-चार राष्ट्रीय पदाधिकारी भी होते हैं, उनकी फोटो आपने कहीं नहीं देखी होगी। यदि वे कहीं कार्यक्रम में शिरकत करते हैं तो सम्मान के साथ उनकी फोटो लगाई जाती है। पूनिया ने कहा कि जिम्मेदारी से कह सकता हूं, भारतीय जनता पार्टी में सैद्धांतिक व मौलिक तौर पर फोटो को लेकर कोई अंतर्विरोध नहीं है, न कोई गतिरोध है। इसके बारे में कोई सियासी तौर पर सोचता है, तो बिल्कुल गलत है। पार्टी के प्रोटोकॉल की अनुपालना होती है। किसका पोस्टर-होर्डिंग कब लगेगा, किसका नहीं लगेगा, ये सब समय के कार्यक्रम, परिस्थितियों पर निर्भर करता है, जो केन्द्रीय नेतृत्व तय करता है। पार्टी में पोस्टर को लेकर किसी भी तरह का विवाद नहीं रहा, यह सिर्फ मीडिया की कपोल कल्पित बातें हैं।

Previous articleकोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद 488 लोगों की मौत, 26 हजार पर दिखे गंभीर साइड इफेक्ट
Next articleकोलकाता के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी तृणमूल नेता के घर गए, अटकलबाजी शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here