राजस्थान के कोटा स्थित अस्पताल में बच्चों की मौत मामले में राज्य की गहलोत सरकार से कांग्रेस आलाकमान नाराज़ है। सूत्रों के अनुसार, जिस तरह से सरकार ने इस मामले को संभाला है, उससे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी खुश नहीं हैं। सोनिया गांधी ने राज्य कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे के माध्यम से अपनी नाराज़गी प्रकट की है। इसके साथ सोनिया ने गहलोत सरकार से रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।

मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गौरतलब है कि कोटा स्थित एक अस्पताल में बीते एक महीने के अंदर 100 से अधिक बच्चों की मौत होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोला है। मायावती ने गुरुवार को एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया।

100 मासूम बच्चों की मौत से माताओं की गोद उजड़ना दर्दनाक
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माताओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद व दर्दनाक। तो भी वहाँ के सीएम श्री गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय।’ इसके साथ ही मायावती ने कहा कि प्रियंका गाँधी को जाकर पीड़ित माताओं से मिलना चाहिए।

Previous articleबिहार में ठंड की मार, इन राज्यों में हुई हल्की बूंदा-बांदी
Next articleLIVE: Press Conference of Senior AAP Leader & Delhi Dy CM Manish Sisodia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here