जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईद-उल-अजहा के मौके पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है। गहलोत ने कहा कि ईद-उल-अजहा का यह त्यौहार हमें नेक नीयत के साथ समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। कुर्बानी का यह दिन त्याग और बलिदान की भावना को मजबूत करता है। मुख्यमंत्री ने सभी मुस्लिम धर्मावलम्बियों से अपील की है कि वे कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं समस्त कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ त्यौहार मनाएं।














