प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ के कुंडा में किराना व्यवसाई का 18 घंटे बाद परिजन अन्तिम संस्कार करने को तैयार हो गए हैं। पूर्व मंत्री व विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया के समझाने पर परिजनों ने मृतक का अन्तिम संस्कार किया है। विधायक ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। दरअसल, तीन दिन पहले दुकान खोलने जा रहे व्यवसाई रामकृष्ण केसरवानी लापता हो गये थे। अगले दिन उनका शव कानुपर के साड थाना इलाके के बरीगांव से मिला था। व्यवसाई की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया। सूचना पर कानपुर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त रामकृष्ण केसरवानी के रूप में की थी। पोस्टमार्टम के बाद व्यवसायी का शव घर पहुंचा, तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर धरना शुरू कर दिया। इसके बाद 6 थानों की पुलिस को गांव में तैनात किया गया था। हालांकि, 18 घंटे बाद कुंडा विधायक राजा भैया के पहुंचने पर परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए। परिजनों ने बताया कि व्यवसायी की अगवा कर हत्या कर दी गई। हालांकि परिजनों ने मृतक का किसी से कोई रंजिश से साफ इनकार किया है। इस घटना से कुंडा इलाके के व्यापारी सहमे हुए हैं। पुलिस का दावा है कि जब ही इस मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा और वारदात में शामिल बदमाश जेल के अंदर होंगे।














