नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर शुक्रवार को उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देश के लिए की गई सेवाओं की सराहना की।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश की बागडोर संभाली और प्रधानमंत्री के रूप में 1984 से लेकर 1989 तक देश का नेतृत्व किया। वर्ष 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को वीरभूमि पहुंचकर अपने पिता राजीव गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर उन्हें याद करता हूं। वह एक दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने 21वीं सदी के लिए भारत को एक आकार दिया, जिन्होंने जीवन के हर क्षेत्र को छुआ जिससे सपने हकीकत में बदले, जिन्होंने नौजवानों, महिलाओं, पिछड़ों और गरीबों को सशक्त बनाया।
इस मौके पर दिल्ली में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए एक विशेष फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अलावा रक्तदान शिविर, खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कांग्रेस ‘भारत रत्न’ राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है। भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में ‘सद्भावना दिवस’ पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम, ‘रन फॉर नेशन’, रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रम राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित किए।

Previous articleवरिष्ठ ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह थाम सकते हैं भाजपा का दामन -2 जी स्पेक्ट्रम की जांच में थे शामिल
Next articleआयुष्मान भारत योजना में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी बढ़ाने के लिए बड़े बदलाव की तैयारी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here