राज्यसभा की खाली हुई दो सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश और बिहार की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए 16 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन के चलते दोनों सीटें खाली हुई हैं।

इस वजह से खाली हुईं सीटें..
उल्लेखनीय है कि पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त को निधन हो गया था। उनके देहांत के कुछ दिन बाद ही इसी महीने 8 सितंबर को सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन हो गया था। अरुण जेटली भाजपा की तरफ से और जेठमलानी राष्‍ट्रीय जनता दल के कोटे से राज्‍यसभा सदस्‍य निर्वाचित हुए थे।

राज्यसभा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर
निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की खाली हुई दोनों सीटों के लिए 27 सितंबर यानी शुक्रवार से उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। राज्यसभा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है और नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर है। जबकि 16 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने मतदान का दिन निर्धारित किया है।

Previous articleइस्लामी टीवी चैनल शुरू करेगा पाकिस्तान, मुसलमानों से संबंधित कार्यक्रमों का होगा प्रसारण
Next articleबदले की भावना से काम कर रही मोदी सरकार : राहुल गांधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here