कोरोना संकट के बीच उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों ने देश में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि राज्यों को पंचायतों को पूरी तरह से सशक्त बनाने की आवश्यकता है।

अपने संबोधन में नायडू ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ट्वीट कर कहा, ‘पंचायती राज दिवस पर शुभकामनाएं! पंचायती राज संस्थान भारत में शासन के विकेंद्रीकरण और किसी भी योजना की आधारशिला हैं। इसने देश में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इसके अलावा आगे नायडू ने ट्वीट कर यह भी कहा, ‘हालांकि 73 वें संवैधानिक संशोधन के लागू होने के बाद से स्थानीय स्वशासन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, लेकिन और भी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। साथ ही, नायडू ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘राज्यों को तीन एफ धन , कार्य और कार्यकर्त्ता के माध्यम से पंचायतों को पूरी तरह से सशक्त बनाने की तत्काल आवश्यकता है। विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के जीवंत केंद्र के रूप में उभरने के लिए यह काफी जरूरी है।

Previous articleमजदूरों की वापसी को लेकर सीएम योगी ने किया ऐलान
Next articleगृह मंत्री शाह ने की स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना, कही ये बात…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here