मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र में आने वाले संभावित प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और अन्य नागरिकों के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के संदर्भ में रविवार को जिलाधिकारी सहरसा कौशल कुमार ने सोनवर्षा प्रखंड के सर हरि बल्लभ महा विघालय तथा उच्च विद्यालय सोनवर्षा में बनाए गए क्वारंटीन केन्द्र पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया । दूसरे राज्य के सोनवर्षा प्रखंड में आने वाले संभावित प्रवासी श्रमिकों, छात्रों तथा अन्य नागरिकों के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के संदर्भ मे जिलाधिकारी कौशल कुमार  के द्वारा  सोनवर्षा अंचलाधिकारी  उपेन्द्र तिवारी और  प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्रा  सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया । संभावित प्रवासीयों के आगमन के पश्चात स्वास्थ्य जाँच तथा सोशल डिसटेन्सिंग और क्वारंटीन केन्द्र तक पहुँचाने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया । उन्होंने कहा कि रेल मार्ग से आने वाले सभी व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से निबंधन कराते हुए  महाराजा महाविद्यालय  तथा  हरि बल्लभ उच्च विद्यालय  के शिविर में सभी को पहुंचाया जाएगा । जिलाधिकारी ने सोनवर्षा अंचलाधिकारी श्री उपेन्द्र तिवारी और सोनवर्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों को निर्देश  हुए उनहोंने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का स्वास्थय जाँच एवं भोजन की समुचित व्यवस्था  तथा सभी आवश्यक वयवस्थाएं  क्वारंटाइन केन्द्र में  कराने हेतु सुनिश्चित किया जाएगा । जिलाधिकारी ने समुचित बेरेकेटिंग कराने का निर्देश देते हुए कहा कि एक भी व्यक्ति निबंधन के बिना बाहर नहीं निकलेंगे साथ ही एक, एक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करवायी जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल भी वयवस्था की जाएगी । जिलाधिकारी ने  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रबंधक और प्रभारी डाक्टर को भी पर्याप्त संख्या में चिकित्सा पदाधिकारीयों एवं चिकित्सा कर्मियों की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया । सामुदायिक किचिन की वयवस्था के माध्यम से क्वारंटाइन केन्द्र में ठहराये जाने वाले सभी व्यक्तियों के लिए भोजन उपलब्ध कराने हेतु वयवस्था करने के निर्देश दिये गये । पेयजल हेतु चापाकल, शौचालय, जेनरेटर सहित अन्य आवश्यक वयवस्था करने के निर्देश दिये गए। साथ ही महिलाओं के लिए अलग ब्लाक भवन में ठहराने की वयवस्था की जाएगी ।
फोटो-

Click & Subscribe

Previous articleसड़क पर घर का गंदा पानी जमा रहने से मच्छरों  का प्रकोप जारी । ग्रामीण परेशान।
Next articleलोहटी में प्रशासन ने की पीड़ित परिवार की मदद अन्य सौ परिवारों के बीच भी बांटी गयी राहत सामग्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here