ग्वालियर। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह सोमवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे विभिन्न ग्रामों में नल-जल योजनाओं सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। साथ ही जन समस्या समाधान शिविरों में भी शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री श्री कुशवाह 22 मार्च को प्रात: 11 बजे ग्राम घुसगंवा में नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। साथ ही जन समस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे। इसी कड़ी में दोपहर एक बजे ग्राम रनगवां में नल-जल योजना व अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करने पहुँचेंगे। श्री कुशवाह अपरान्ह 3 बजे ग्राम पंचायत गड़रोली और सायंकाल 5 बजे ग्राम पंचायत राहुली में नल-जल योजनाओं व अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे।

Previous articleरासेयो शिविर जीवन जीने की कला सिखाता है: नेवासकर
Next article23 मार्च 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here