अहमदाबाद (ईएमएस)| मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि ऑक्सीजन के अभाव में राज्य के एक भी हॉस्पिटल में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जबकि कई राज्यों में हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन के अभाव में जान गंवानी पड़ी है। रविवार को वल्लभ भूषण वैष्णवाचार्य व्रजराजकुमार प्रेरित वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन (वीवायओ) की ओर से राजकोट में 60 लाख रुपए की लागत से तैयार तीन ऑक्सीजन प्लांट का गांधीनगर से वर्चुअल उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कोरोना के संकट काल में की जा रही सेवा गतिविधियां धन्यवाद की पात्र है। वैश्विक महामारी में दुनिया के अनेक देशों का बहुत नुकसान हुआ है, तब भारत और विशेषकर गुजरात ने बहुत दृढ़ता के साथ विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है। कोरोना की दूसरी लहर के संबंध में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को लेकर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली लहर के मुकाबले इस लहर में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। गुजरात इंडस्ट्री का हब होने के कारण हम बहुत जल्द ऑक्सीजन प्लांट और उसका उत्पादन कर सके हैं। पिछली बार के 250 टन की तुलना में अभी प्रतिदिन 1180 टन ऑक्सीजन हम मरीजों को दे रहे हैं। रूपाणी ने कहा कि अभी कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। दूसरी लहर में मात्र दो महीने के अल्पकाल में हम बेड की संख्या 41 हजार से बढ़ाकर 1 लाख तथा ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 18 हजार से 58 हजार तक पहुंचाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर का सामना करने के अग्रिम आयोजन के साथ ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हवा से ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले प्लांट का निर्माण राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। ऐसे प्लांट प्रतिदिन 300 टन ऑक्सीजन का उत्पादन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार फिलहाल कोरोना, म्यूकरमाइकोसिस और चक्रवाती तूफान के खिलाफ तिहरी जंग लड़ रही है। चक्रवात में एक भी जान हानि न हो उसके लिए समूचा तंत्र पूर्ण रूप से तैयार है।
वल्लभ भूषण वैष्णवाचार्य 108 व्रजराजकुमार ने अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव सेवा या धार्मिक कार्यों में हमेशा अपना बहुमूल्य वक्त देकर मुख्यमंत्री संस्थाओं को प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ जंग में धर्मगुरुओं के साथ विचार-विमर्श कर सहयोग और आशीष प्राप्त किया है, जो धर्म सत्ता पर उनकी आस्था को प्रदर्शित करता है। व्रजराजकुमार ने मुख्यमंत्री के संवेदनशील दृष्टिकोण का हवाला देते हुए कहा कि संवेदना के साथ किया जाने वाला कार्य हमेशा सफल होता है और उसमें ईश्वरीय आशीर्वाद निहित होता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने कोरोना के चलते अपने माता-पिता गंवाने वाले बेसहारा-अनाथ बच्चों के लिए सहायता की घोषणा कर सच्चे अर्थ में राज सेवक की संकल्पना को साकार किया है। उन्होंने कोरोना काल में संस्था के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि संस्था हमेशा ही जनकल्याण के कार्यों में राज्य के साथ सेवा गतिविधियां जारी रख सहयोग देगी। वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन संस्था ने राजकोट में प्रति मिनट 3 टन की उत्पादन क्षमता वाले 3 ऑक्सीजन प्लांट सिविल हॉस्पिटल, एआईसीयू वॉर्ड तथा कैंसर हॉस्पिटल में स्थापित किए हैं तथा राज्य के अन्य शहरों में कुल 19 प्लांट स्थापित किए जाएंगे। राजकोट में निर्मित इस प्लांट को अमेरिका स्थित रमेशभाई राखोलिया, श्री पुनितभाई चोटलिया तथा वी.वाय.ओ. यूके परिवार की ओर से दान दिया गया है।