इन्दौर । म.प्र. टेनिस संघ द्वारा इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित द्वितीय म.प्र. राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में योग्यता चक्र के फायनल राउण्ड में मनन नवलानी एवं अक्षत वैष्णव ने अंडर-18 बालक वर्ग तथा शौर्य खंडेलवाल एवं अरनव घाटगे ने अंडर-12 बालक वर्ग में मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
अंडर-18 बालक वर्ग में योग्यता चक्र के फायनल राउण्ड में मनन नवलानी (इन्दौर) ने शौर्य जैन (इन्दौर) को 8-5 से, अक्षत वैष्णव (इन्दौर) ने अद्ववेत अग्रवाल (इन्दौर) को 8-1 से, नील गरूढ़ (इन्दौर) ने शिखर सिंह (इन्दौर) ने 8-2 से, जयांश जैन (इन्दौर) ने विराह चौधरी (इन्दौर) को 8-0 से, मान्या नायक (गुना) ने मोहित सेन (इन्दौर) को 8-2 से, श‍िखर वाधवानी (इन्दौर) ने तेजस पंचोली (इन्दौर) को 8-2 से, अभ‍ियांश पारवाल (इन्दौर) ने मिहिर चौहान (इन्दौर) को 8-1 से तथा सौरीश सिंह (इन्दौर) ने भास्कर करमाकर (इन्दौर) को 8-0 से श‍िकस्त दी। बालक वर्ग अंडर-12 योग्यता चक्र के अंतिम राउण्ड में शौर्य खंडेलवाल (इन्दौर) ने पुष्पेन्द्र जाट (विद‍िशा) को 8-3 से, अरनव घाडगे (इन्दौर) ने अमान खान (इन्दौर) को 8-2 से, गणेश स्वामी (महू) ने अरजन अरोरा (इन्दौर) को 8-7 से, रूद्राक्ष बजाज (इन्दौर) ने मानस नीमा (इन्दौर) को 8-6 से, विराज सिंह (इन्दौर) ने आलिंद शुक्ला (इन्दौर) को 8-4 से तथा केशवराज चौहान (इन्दौर) ने नमन रघुवंशी (विदिशा) को 8-1 से श‍िकस्त दी।
स्पर्धा के मुख्य दौर के बीच स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ सोमवार 21 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा।

Previous article सेल में 9 हज़ार तक की छूट पर खरीदें एमआई टीवी, स्मार्टफोन और लैपटॉप
Next article अजेश बाफना, किशोर मोटवानी एवं विपिन पंडित को एकल ख‍िताब –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here