राज्य सभा सचिवालय के डायरेक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इतना ही नहीं निर्देशक की पत्नी और उनके बच्चों के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस मामले के सामने आने के बाद राज्य सभा के उपभवन को सील कर दिया गया है और पूरे भवन में सेनिटाइज़ेशन का कार्य किया गया है।

डायरेक्टर का ऑफिस राज्य सभा सचिवालय में पहली मंजिल पर है। 28 मई यानि गुरुवार को डायरेक्टर ने ऑफिस अटेंड किया था। उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सावधानी के तौर पर पूरे सचिवालय को सील कर सेनेटाइज करने का काम किया गया है। डायरेक्टर के रूम (120) को पार्लियामेंट्री सिक्योरिटी सर्विसेज (PSS) द्वारा 28 मई, 2020 को साढे सात बजे के लगभग सील कर सेनेटाइज किया गया। इसके साथ ही PSS फिलहाल फर्स्ट फ्लोर, PHA सहित वाशरूम, गलियारों, वीआईपी गेट, लिफ्ट और स्टाफ गेट से डायरेक्टर के कमरे तक के पूरे एरिया को सेनेटाइज करने का कार्य कर रही है।

उम्मीद जताई जा रही है कि सभी चीजों और पूरे एरिया को सेनेटाइज करने का कार्य शाम 8 बजे तक संपन्न कर लिया जाएगा। काफी सुरक्षा का ध्यान रखने के बाद भी अब सरकारी कार्यालय भी कोरोना की चपेट में आने से बच नहीं पाए हैं। सरकारी अधिकारियों पर भी अब कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

Previous articleवाराणसी में टिक टॉक वीडियो बनाते हुए 5 युवक नदी में डूबे
Next articleराम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने से बुरी तरह तिलमिलाया पाकिस्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here