नई दिल्ली। राज कुमार सिंह ने विद्युत मंत्रालय और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। यह जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए राज कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भरोसा दर्शाया है हमें उस पर खरा उतरना है। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया के साथ अपनी संक्षिप्त बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि हमने निर्धारित समय से पहले ही प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित विद्युतीकरण के लक्ष्यों को हासिल कर लिया है और हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि विद्युत और ऊर्जा क्षेत्र का लाभ आम आदमी तक पहुंचे। इस अवसर पर कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

Previous articleराजस्व घाटा पूरा करने के लिये 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रु की अनुदान राशि जारी
Next articleहरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय का कार्यभार संभाला – रामेश्वर तेली ने मंत्रालय में राज्यमंत्री का कार्यभार संभाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here