भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इससे इनकार किया है कि उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की थी। फडणवीस ने कहा है कि उनके साथ हाथ मिलाने की अभी कोई योजना नहीं है। विधानसभा में विपक्ष के नेता फड़नवीस ने कहा है कि उनकी पार्टी और मनसे का कोई वैचारिक तालमेल नहीं है।

मनसे से हाथ मिलाने का कोई प्लान नहीं
पूर्व सीएम फडणवीस ने यहां एक समारोह में कहा है कि, मैं मनसे प्रमुख राज ठाकरे से नहीं मिला और उनके साथ हाथ मिलाने की अभी कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा, भाजपा, एक राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर अलग अलग (क्षेत्रीय) संगठनों के साथ कार्य करने के पक्ष में है। हम भविष्य में इस बारे में सोचेंगे। मीडिया के एक वर्ग में दावा किया गया था कि फड़नवीस ने हाल में राज ठाकरे से मुलाकात की और दोनों ने प्रदेश में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार से मुकाबले के लिए एक संभावित समझौते को लेकर विचार विमर्श किया।

राज ठाकरे ने भाजप के खिलाफ किया विचार
गौरतलब है कि राज ठाकरे ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा के खिलाफ काफी प्रचार किया था। इस चुनाव में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन ने पूर्ण बहुमत तो प्राप्त कर लिया था, लेकिन शिवसेना ने सीएम पद की मांग के चलते भाजपा से नाता तोड़कर, कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार का गठन किया था।

Previous articleमहबूबा मुफ्ती पर संकट के बादल, कई नेताओं ने पीडीपी छोड़ने का किया ऐलान
Next article12 जनवरी 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here