मदरलैंड संवाददाता,

अररिया – रानीगंज प्रखंड के लालजी उच्च विद्यालय में बने क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे मजदूर   रात लगभग नौ बजे व शुक्रवार की सुबह खाना में घटिया मसाला देने, सभी व्यक्ति को भर पेट भोजन नहीं मिलने व सही समय पर भोजन नही मिलने की बात व साबुन आदि सफाई का सामान नहीं मिलने को लेकर सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में मजदूर एकजुट होकर रानीगंज अररिया मार्ग लालजी उच्च विद्यालय के समीप सड़क को जाम कर हंगामा किया तथा शुक्रवार की सुबह सैकड़ों मजदूरों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया। घंटों तक हंगामा होता रहा। इसके बाद रानीगंज बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ रमन कुमार सिंह व थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने सभी आक्रोशित मजदूरों को समझा बुझाकर शांत किया। गुरुवार की रात में हंगामा सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये। इस बीच मजदूरों ने केंद्र के बगल में एक दुकानदार के बिक्री के लिए रखे ईट को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। सैकड़ों ईट को सड़क पर फेंककर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक भी भाग खड़े हुए। घंटों तक हो हंगामे के बाद मजदूर अपने से केंद्र में चले गए। हंगामा के दौरान केंद्र के आसपास के लोगों में डर का माहौल हो गया। अचानक हंगामा सुनकर लोग घरों से निकल गए। स्थानीय लोगों में सिटू गुप्ता, आजाद जायसवाल, आंनद कुमार, छोटू, शंभु भगत, शंकर भगत, विकास भगत आदि ने बताया कि बीच बाजार में क्वारंटाइन केंद्र देना समझ से परे है। हमलोग हमेशा से डरे डरे रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से यहां से क्वारंटाइन केंद्र हटाने की मांग किया है। गुरुवार की देर रात व शुक्रवार की सुबह के हंगामा से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं सीओ रमन कुमार सिंह ने बताया कि घटिया मसाला व तेल से बनी खाने की शिकायत की जांच किया जा रहा है और सभी मजदूरों को सफाई का साधन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleखेतों में सिंचाई करने गए किसान की विद्युत  स्पर्शघात से मौत, प्राथमिकी दर्ज
Next articleसीमा की सुरक्षा तैनात हैं एसएसबी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here