मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म “ब्लैक” को 16 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर रानी मुखर्जी ने एक चौंकाने वाला खुलासा ‎किया है। उन्होंने कहा ‎कि पहले वे यह भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं थीं। ‎फिल्म में रानी ने दिव्यांग लड़की मिशेल मैकनेली का रोल निभाया है। रानी का कहना है ‎कि “जब संजय ने मुझे यह रोल ऑफर किया तो मैं इसे करने के लिए तैयार नहीं थी। इसके पीछे की वजह फिल्म या किरदार को लेकर कोई संदेह नहीं था, क्योंकि उनके साथ काम करना हर अभिनेता का सपना होता है। मैं भी यह मौका पाकर खुश थी लेकिन एक अभिनेता के तौर पर मुझे भरोसा नहीं था कि मैं ये काम कर पाऊंगी। मैंने इस बारे में संजय से चर्चा भी की, क्योंकि यह बहुत ही मुश्किल रोल था। मैं पहले इस रोल को लेकर बहुत डरी हुई थी।” अ‎भिनेत्री ने आगे बताया ‎कि जब उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मैं ये किरदार निभा लूंगी और वो मुझे हर कदम पर इसके लिए मार्गदर्शन देंगे, तब मुझमें इसे लेकर आत्मविश्वास जागा। संजय ने अपना वादा पूरा किया। मुझे गहन प्रशिक्षण दिया गया। मैंने साइन लैंग्वेज सीखी। ऐसे लोगों के साथ मैंने 6 महीने तक बातचीत की और उनकी जिंदगी को करीब से देखा, तब कहीं जाकर मैं मिशेल का किरदार निभाने के लिए सक्षम हो पाई।” इस फिल्म को देखने के बाद दिलीप कुमार ने उनके अभिनय की सराहना की। रानी ने बताया ‎कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने फिल्म देखने के बाद मुझे एप्रीसिएशन लेटर भेजा। मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में मिली तारीफों में ये मेरे लिए सबसे अहम है कि उन जैसे दिग्गज अभिनेता ने मेरी सराहना की। ये मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।

Previous articleबिजली चोरी कर रहे आंदोलनकारी किसान चलाया जा सकता है मुकदमा
Next articleमार्च के बाद कभी भी आम जनता के लिए शुरू हो सकता है टीकाकरण : डॉ हर्षवर्धन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here