मदरलैंड संवाददाता देवघर।
देवघर: रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ ने जारी किया नोटिस,
15 अप्रैल से खुलना था विद्यालय, अब अगले आदेश तक रहेगा बंद
देवघर के रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के सचिव ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को नोटिस जारी करते हुए 15 अप्रैल को बच्चों को स्कूल भेजने से मना किया है। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस प्रभाव की वजह से देवघर के सबसे बड़े आवासीय विद्यालय ने 17 मार्च से स्कूल बंद कर दिया था और 15 अप्रैल से दोबारा स्कूल खोलने की बात कही थी। लेकिन देश में कोरोना वायरस प्रभाव की बढ़ती शिकायतों के बाद स्कूल प्रबंधन ने अगले आदेश तक स्कूल बंद रखे जाने का निर्णय लिया है। इस बाबत विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंता नंद महाराज ने नोटिस जारी कर विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक स्कूल आने से मना कर दिया है। वहीं विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्य सुधा नंद महाराज ने कहा है कि विद्यालय कब से खुलेगा यह निश्चित नहीं है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य रक्षा के लिए 15 अप्रैल से स्कूल नहीं खुलेगा।