रुड़की! सीडीएस एवं पूर्व थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा अन्य सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि देने के लिए बृहस्पतिवार को राम नगर राम मंदिर में क्षेत्रवासियों का सैलाब उमड़ पड़ा! भाजपाईयों की ओर से राम मंदिर में शोक सभा का आयोजन किया गया था! सभी ने नम आंखो से सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा अन्य शहीद सैन्य अफसरों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी! सभा में मंडी समिति चैयरमैन एडवोकेट बृजेश त्यागी ने कहा कि देश ने एक नायाब हीरा खो दिया है, जिसकी जगह भरना अत्यंत कठिन है। आज दिल बहुत दुखी है। आज देश के लिए बहुत बुरा दिन है। तमिलनाडु कुन्नूर के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिडुर, लेफ्टिनेट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरुसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लेफ्टीनेट नायक विवेक, नायक बीएस तेजा, हवलदार सतपाल राय आदि के दु:खद निधन से पूरा देश स्तब्ध और शोकमग्न है। इस दुर्घटना में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत समेत 11 अफसरों की आज दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मृत्यु हो गई। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन के समाचार से सारा देश अत्यंत दुःखी है। कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। बिपिन रावत के कार्यकाल में देश ने सैन्य स्तर पर कई ऊंचाइयां हांसिल की थी। देश उनके योगदान के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेगा। भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी ने कहा कि एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में सीडीएस बिपिन रावत सदैव याद किए जाएंगे। उनका असामयिक निधन देश के लिए एक बड़ी व अपूरणीय क्षति है! श्रद्धांजलि सभा में राज्य मंत्री डाक्टर कल्पना सैनी, डाक्टर अनिल शर्मा, मयंक गुप्ता, महेंद्र काला, चतरसेन, राजपाल सिंह, संजय अरोड़ा, शोभाराम प्रजापति आदि मौजूद रहे!

Previous articleकांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकल कर दी सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
Next articleएनएचएम कर्मचारियों ने भी किया सीडीएस बिपिन रावत को नमन, श्रद्धांजलि दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here