परासिया, जबलपुर (ईएमएस)। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों द्वारा समर्पण निधि संग्रह अभियान चलाया जाएगा। कार्यकर्ता और पदाधिकारी क्षेत्र के प्रत्येक गांव, नगर में घर-घर जाएंगे। मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के लिए घरों के दरवाजे खटखटाएंगे। इस अभियान को लेकर गुरुवार को परासिया जिला केंद्र पर इस कार्य के लिए कार्यालय प्रारंभ करने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। आगामी 27 दिसंबर को महाकौशल प्रान्त की होने वाली बैठक को लेकर चर्चा हुई। बैठक के माध्यम से आने वाले कार्यक्रमों के निमित्त रामसेवक, कार्यक्रम टोली, एवं विभिन्न विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई। इस दौरान जिला प्रचारक आनंदजी, राम मंदिर निर्माण विभाग के जिला सह संयोजक संजय सिंह, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, विहिप जिला संयोजक राजेन्द्र स्वामी, विवेक चौरासिया, अनुराग जयसवाल, मुकेश गोयल, अटल मालवी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
शिवपुरी में भी हुई बैठक
खण्ड शिवपुरी में भी गुरुवार को एक बैठक हुई। बैठक में संघ के समवैचारिक संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में सिरगोरी खण्ड ने लगभग 10.5 लाख निधि एकत्रित करने का लक्ष्य तय किया। बैठक में कार्यकर्ता के रूप में राम मंदिर निर्माण विभाग के जिला सह संयोजक संजय सिंह, उपखंड कार्यवाह, सह कार्यवाह मुकेश पहाडे, जुगेश प्रजापति, अखलेश कुमार कोटार्यवंशी, अनिल विश्कर्मा, राजकुमार पिंटू सिंह, संजय बावरिया, मनोज, अवधेश शर्मा, डॉ अरुण राव, राजेश पासवान, देवेंद्र चौहान, लेख राम यदुवंशी, ललित वारसिया, राजेंद्र चंद्रवंशी, गोपाल डेहरिया, महेंद्र सोनी, महेंद्र राय, कपिल डेहरिया, देवानंद एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Previous article हर रोज अपनी हदों को तोड़ना है सफलता का मूल मंत्र है जीवन प्रबंधन, संप्रेषण कौशल व व्यक्तित्व विकास पर हुआ वेबिनार
Next article तीन दिन में मिल रहा है पानी वह भी दूषित कांग्रेस ने सीएमओ और एसडीएम से की शिकायत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here