रुड़की! देवभूमि यादव सोसायटी रजिस्टर्ड द्वारा चौथी डिजिटल रामलीला के सातवें दिन मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय अरोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा नरेश धीमान, डॉ प्रवीण गोठी व पार्षदों ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर रामलीला का उद्घाटन किया! नरेश धीमान ने कहा कि रामलीला जोकि देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा कराई जा रही लीला बहुत ही सराहनीय है! युवा पीढ़ी ने यह कर दिखाया है कि युवा बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा और देश के संस्कार बढ़ेंगे! युवा हमेशा ऐसे ही बढ़ चढ़कर धार्मिक कार्य करते रहे! भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने कहा कि पूरा भारत रामलीला में रम गया है और भगवान श्रीरामजी को स्मरण कर रहा है! डॉ प्रवीण गोठी ने कहा कि अभी कोरोना गया नही है हमें सतर्क रहना है और मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करना है तथा दो गज दूरी बनाकर रहना है जिससे इस महामारी का अंत होगा। संजय अरोड़ा ने कहा कि मंडल उपाध्यक्ष और समिति अध्यक्ष सचिन कश्यप हमेशा जन सेवा के कार्य करते रहते हैं और उनकी पूरी टीम उनका सहयोग करती है! यह देख कर मन प्रसन्नता होती है! कहा कि हमें श्री राम के बताए हुए मार्ग पर चलना है और उनको आदर्श मानकर आगे बढ़ना है। इस मौके पर पार्षद संजीव राय, पार्षद विजय रावत, पार्षद मंजू भारती ,पार्षद पूनम प्रधान, पार्षद नवनीत शर्मा, पार्षद रमेश जोशी, पार्षद सुबोध चौधरी, पार्षद अंकित चौधरी व समिति पदाधिकारी राजन धीमान, योगेंद्र धीमान, धर्मेंद्र शर्मा, मनीष शर्मा, पंडित राजीव नयन व्यास, सुभाष कश्यप, राजकुमार शर्मा, कमल भाटी ,मोंटू सैनी ,अभिषेक कौशिक ,तरुण कश्यप, विनय कश्यप, प्रदीप चौहान, मयंक देव ,अमित शर्मा ,अनिल पवार, अंकित शर्मा, आदित्य चौधरी, आदित्य तोमर, संयम वर्मा, आशीष कश्यप, अनमोल शर्मा ,मुकेश प्रजापति ,राकेश यादव सचिन रोड,सचिन नामदेव, अंकित सिंघल ,अभिषेक नामदेव, सचिन तनेजा, पुलकित रोड, दिनेश चौधरी आदि मौजूद रहे! मंचन में सुपरनखा नाक काटन, खर दूषण वध व सीता हरण दिखाया गया! इस दौरान सैकड़ों राम भक्तों ने मंचन देखा!