मदरलैंड संवाददाता , सहरसा

बिहार सरकार की निरंकुशता एवं अकर्मण्यता के कारण गुजरात में बिहार के दिहाड़ी  मजदूरों की निर्मम पिटाई के विरोध में तथा कोरोना महामारी, लॉकडाउन और प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे बिहार वासियों के हित में सरकार से पांच सूत्री मांगों को लेकर रालोसपा के कार्यकताओं द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन अभियंता चौक पटेल मैदान पर किया गया ।  इस दौरान बिहार सरकार से पांच सूत्री मांग किया । जिसमें राज्य से बाहर फंसे मजदूरों एवं अन्य लोगों को जल्दी वापस लाने हेतु ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए। गुजरात सहित अन्य राज्यों में बिहारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को अविलंब रुकवाया जाए। बिहार आने वाली ट्रेनों में यात्री सुविधा की समुचित व्यवस्था करवाई जाए। जिनके खाते में अभी तक राशि नहीं डाली गई है, उनके खाते में अतिशीघ्र दो हजार रुपए  डाला जाए। जिनको पूर्व में एक हजार रुपए दिया गया है, उनके खाते में पुनः एक हजार रुपए डाला जाए। प्राकृतिक प्रकोप से किसानों के हुए नुकसान की अविलंब भरपाई की जाए। वहीं इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष भवेश सिंह,जिला महासचिव मनीष राज, नगर युवा अध्यक्ष सौरभ वत्स,छात्र जिला अध्यक्ष शंकर कुमार,रौशन कुमार उपस्थित रहे ।

Click & Subscribe

Previous articleमहबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ीं, 3 माह के लिए टली रिहाई
Next articleसंकट के समय में भारत के संबंध इस देश से हुए मजबूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here