सुरेन्द्र सिंह
मदरलैंड संवाददाता, बदायूँ (उ.प्र)
मदरलैंड संवाददाता, बदायूँ (उ.प्र)
मूसाझाग |क्षेत्र के गांव मरुआ में राशन कोटा धर्मवीर के नाम है जिसे ग़ांव का ही सतेंद्र अपने घर मे चलाता है जो कोटेदार धर्मवीर का समर्थक है।
जहां गाँव का पूर्व कोटेदार पानसिंह यादव का समर्थक महेंद्र, रामकिशन हैं दोनों के घर आमने सामने हैं रामकिशन,और महेंद्र का आरोप है कि हमारे शनकार्ड सतेंद्र ने कटवा दिए है जिसकी शिकायत महेंद्र और रामकिशसन ने सतेंद्र से ब्रहस्पतिवार को सुबह दस बजे करीब शिकायत की कि हमारे राशन कार्ड क्यों कटवा दिए जिसकी शिकायत सुनते ही सतेंद्र पक्ष आग बबूला हो गया और महेंद्र पक्ष को गाली गलौज करने लगा जव गाली गलौज का विरोध किया तो दवनग सतेंद्र के पक्ष के हरद्वारी और सतेंद्र समेत आधा दर्जन लोग हमारे घर में घुस आए और महिलाओं समेत हमारे साथ मारपीट करने लगे जब बचने का प्रयास किया तो सतेंद्र ने तमंचे से फायरिंग कर दी वहीं महेंद्र पक्ष के मुन्ने की पत्नी पुष्पा ने आरोप लगाया है कि मेरे साथ मारपीट कर अशलील हरकते कर कपड़े फाड़ दिए वहीँ दूसरे सतेंद्र पक्ष का आरोप है कि सतेंद्र अपने खेत मे दवा स्प्रे करके लौट रहा था तभी राजपाल की दुकान के आगे महेंद्र और मुन्ने ने घेर लिया और गाली गलौज करने लगे जौर लाठी डंडे लेकर मारने के लिए दौड़ पड़े तभी सतेंद्र अपनी जान बचाकर अपने घर मे घुस गया जहां चीख पुकार सुनकर मौके पे सतेंद्र के घर से महिलाये बीच बचाव को बीच मे आईं तो महेंद्र और मुन्ने ने महिलाओं के साथ मारपीट कर दी और दहशत फैलाने के लिए रामकिशन ने तमंचे से फायरिंग कर दी और घर मे सीमेंट की टीन की छत भी तोड़ ड़ाली तभी हमने घवराकर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बदला ली वहीं सूचना पा कर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई जहाँ दोनों पक्षों के यहां तलाशी ली जहाँ महेन्द्र उर्फ गजेंद्र के घर से पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया और दो कारतूस भी वहीं पुलिस ने महेंद्रऔर दूसरे पक्ष के हरद्वारी को गिरफ्तार कर लिया जहाँ दोनों के विरुद्ध मुक़दम्मा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई है जिससे गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है।


इस सम्बनध में एस ओ ललित भाटी ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले कहा सुनी हुई फिर दोनों पक्षों में फायरिंग हो गई जिसमें दो व्यक्ति को तमंचे समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।