मदरलैंड संवाददाता, हसनपुरा(सीवान)

हसनपुरा(सीवान) ।प्रखण्ड मुख्यालय के सभी पंचायतों में जीविका दीदी के द्वारा हर घर का सर्वे किया जा रहा है।जिसमे समूह में जुड़ी गरीब दीदी का निरीक्षण करके उनका जनवितरण प्रणाली से परिवारों का निरीक्षण करके उनका राशनकार्ड बनाने का कार्य किया जायेगा।साथ ही गरीब दीदी का सूची तैयार करके उनका राशनकार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।जो दीदी जीविका समूह से वंचित हैं उनका भी चिन्हित कर व घर घर सर्वे करके सूची तैयार किया जा रहा है। राशनकार्ड के जिनके आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित अथवा अस्वीकृत कर दिये गए हैं।उनकी पुनः जांच कर इसका निष्पादन किया जाएगा।जीविका दीदी के द्वारा चिन्हित कराया जाएगा कि जिनके पास राशनकार्ड नही है ताकि उन्हें भी सहायता राशि के रूप में एक एक हजार रुपए तथा अन्य मदद मिल सके।जिसमे सामुदायिक समन्वयक प्रभारी क्षेत्र के रूप में शैलेंद्र कुमार तथा प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक ऋषि कुमार के द्वारा किया जा रहा है।मौके पर सीएम शारदा देवी,मालती देवी,नेहा कुमार व चंदा देवी सर्वे कार्य मे मुस्तैद दिखी।

Click & Subscribe

Previous articleमारपीट में महिला समेत पांच घायल
Next articleकालाबाजारी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने गुरुवार को पिकअप पर लदे 27 बोरा राशन को जप्त कर घंटों प्रदर्शन  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here