मदरलैंड संवाददाता (बगहा)

 राशन कार्ड अमान्य होने से उपभोक्ता परेशान हैं विदित हो कि बहुत  राशन कार्ड धारी है जिनका आधार लिंक नहीं होने से उनका राशन कार्ड अमान्य हो चुका है जिसमें पीडीएस दुकानदारउनको राशन देने से वंचित कर रहे हैं । इसके दौरान मधुबनी प्रखंड के कठार पंचायत के खलवापट्टी पीडीएस दुकानदार सुनील कुमार गुप्ता के द्वारा  के  राशन मुहैया नहीं कराए जाने से दर्जनों नाराज राशन  कार्डधारियों ने विरोध प्रदर्शन किया ।इस पर  जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सुनील कुमार गुप्ता एवं लल्लन प्रसाद साह ने संयुक्त रूप से बताया कि कुछ तकनीकी  खराबी के चलते इनलोगों का फिंगर मशीन में नहीं उठा पा रहा है ।जिससे इन लोगों को राशन देने में देरी हुई है। वही एमओ के निर्देशानुसार जिनका फिंगरप्रिंट सही है ।उनको राशन देने के बाद इन लोगों को भी राशन दिया जाएगा। वही महेंद्र खटीक फूल पति देवी जैनुल नेसा जय नारायण शर्मा सहित दर्जनों राशन कार्ड धारियों ने बताया कि वैश्विक संक्रमण बीमारी से उत्पन्न समस्या को लेकर एक तरफ भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन जैसे नियम को पालन करने के लिए घरों में रहने के लिए कहा गया है इस स्थिति में हम गरीब परिवार कहीं कमाने के लिए नहीं जा सकते और इस परिस्थिति में हमें राशन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे हम लोग  के ऊपर भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है अब तो सरकार ही बताएगी अब देखना है कि इन गरीबों को मुफ्त राशन कैसे मुहैया कराया जा रहा है

Click & Subscribe

Previous articleबैंकों पर लगा रहा भीड़,नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।
Next articleबड़हरिया के सभी पंचायतों में पांचवें दिन भी चला स्क्रीनिंग का कार्य 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here