मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा
विवाद के दौरान महिला को लगी थी गोली , लगमा गांव से हुआ गिरफ्तार
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के लगमा गांव में राशन कीट के बंटवारे के विवाद में हूए मारपीट में चली गोली में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी मामले का मुख्य आरोपी चंदन गुप्ता को गुप्त सूचना के आधार पर लगमा गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि बुधवार को राशन कीट वितरण विवाद को लेकर हूई गोलीबारी में महिला सकीला खातुन पति मो हलीम चकभारो पंचायत लगमा टोला निवासी जख्मी हो गई थी । बताते चलें कि लड़ाई के वक्त महिला अपने दरवाजे पर बने मचान पर बैठी थी तभी गोली चली जो उसके कंधे लगी और वह गिर गई थी । उसने पुलिस के समक्ष बताया कि गांव के चंदन साह के दरवाजे पर उसकी मां रीता देवी के साथ गांव की अन्य महिला के साथ मारपीट हो रही थी । तभी गुस्से में चंदन साह ने कट्टा निकाल कर फायर कर दिया । जो मुझे लग गई । वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद से आरोपित की गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापेमारी की जा रही थी । तभी गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने घर के पास घुम रहा है । जिसे लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।