मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज। मीरगंज थाने के छाप पंचायत में कार्डधारियों को राशन नहीं दिए जाने से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। सोमवार की सुबह नाराज लाभुकों ने पंचायत के मुखिया के आवास पर पहुंच कर उनका घेराव किया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। हंगामा व नारेबाजी काफी देर तक मुखिया के आवास पर चलते रहा। मुखिया हीरालाल सिंह के काफी समझाने के बाद भी नाराज लाभुक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। हांलाकि बाद में मुखिया ने हथुआ एसडीओ व बीडीओ से इस बारे में बात की। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। राशन नहीं मिलने से नाराज वासदेव राम,परशुराम राम,जगनारायण राम,मनोज राम,रामायण राम,रंगीला राम,मुस्मात फुलकुमारी,जानकी देवी,सुदामा राम सहित कई लाभुकों का कहना था कि मार्च माह तक सभी के राशन का उठाव कार्ड पर हुआ है। लेकिन अप्रैल माह में राशन उठाव करने गए करीब 250 लोगों को पॉश मशीन में नाम नहीं आने की बात कह कर राशन नहीं दिया गया। राशन की मांग करने जाने पर डीलर भगा दे रहे है। ऐसे में गरीबों के घर में चुल्हा कैसे जलेगा? लाभुकों ने कहा कि लॉक डाउन में मजदूरी का काम भी बंद है। ऐसे में राशन बंद हो जाने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। इधर,पंचायत के पांच डीलरों का कहना है कि पॉश मशीन में जिनका नाम नहीं बता रहा है उन्हीं लोगों का राशन रोका गया है। प्रशासन इसके लिए लिखित आदेश देता है तो गरीबों को राशन मुहैया कराया जाएगा। इधर,हंगामा की सूचना पर वार्ड सदस्या विमला देवी के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया। मुखिया हीरालाल सिंह ने कहा कि नाराज लोगों को किसी भी कीमत पर राशन उपलब्ध कराना होगा। इसके लिए अधिकारियों से बात की गई है। लॉक डाउन में किसी भी गरीब को राशन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

Click & Subscribe

Previous articleराशन कार्ड रहने के बावजूद भी 4 माह से राशन पाने के लिए भटक रहा सगीर मियां का परिवार।
Next articleइंडो नेपाल सीमा से सटे नेपाली क्षेत्र में चीनी टेंट देखे जाने से मचा हड़कंप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here