मदरलैंड संवाददाता, बेतिया।

बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत चनपटिया प्रखण्ड के गुरवलिया पंचायत स्थित धोबी टोला वार्ड 5 में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। इस बावत बताया जाता है कि बुधवार को राशन लेने गए , धोबी टोला, वार्ड संख्या पांच निवासी सुकन पासवान को पीडीएस दुकानदार ने राशन नहीं दिया। जिसके कारण बुधवार की रात सुकन पासवान की मौत हो गई। ग्रामीणों एवं सुकन पासवान के परिजनों का आरोप है कि उनकी मौत राशन नहीं मिलने से भूख से हो गयी। जिसको लेकर उपभोक्ताओं और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। घटनास्थल पर मनुआपुल थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। चनपटिया प्रखंड के गुरवलिया पंचायत में बाबू टोला गुरवलिया चौक पर संचालित राशन दुकानदार के राशन उठाव के उपरांत विगत 1 सप्ताह से दुकान में ताला लटकने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीणों के अनुसार राशन दुकानदार, राशन का वितरण नही कर रहे हैं।उपभोक्ताओं का आरोप है कि राशन दुकानदार अब्दुल खैराती, बाबू टोला गुरवलिया चौक पर राशन दुकान का संचालन करते हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि राशन दुकानदार ने कतिपय उपभोक्ताओं से 100 रुपैया लेकर 35 किलो राशन की जगह 15 किलोग्राम राशन चुपके से दिया है। जिसको लेकर गुरवलिया पंचायत के वार्ड संख्या 4 एवं 5 तथा 6 के राशन उपभोक्ताओं ने राशन दुकानदार के तालाबन्दी के विरूद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया और हंगामा खड़ा कर दिया। व्हाट्सएप पर जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण, अनुमण्डल पदाधिकारी बेतिया और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चनपटिया से जानकारी मांगी गई, अलबत्ता अनुमण्डल पदाधिकारी बेतिया वैद्यनाथ पासवान ने प्रत्युत्तर में बताया कि  सुकन पासवान की मौत भूख से नही बीमारी से हुई है। वहाँ का मामला डीलर व जनप्रतिनिधियों के विवाद से जुड़ा है।

Click & Subscribe

Previous articleदारौंदा अंचलाधिकारी ने पीडीएस दुकानदारों की दुकानों का किया जांच।
Next articleसिवान के सीमावर्ती पांच प्रखंडो में डोर टू डोर सर्वे व स्क्रीनिंग का कार्य शुरू, डीएम ने लिए जायजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here