मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
बेतिया।मदरलैंड वॉइस। पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत नरकटियागंज अनुमण्डल के मैनाटांड प्रखण्ड स्थित एक पैक्स अध्यक्ष पर अनुमण्डल पदाधिकारी चन्दन चौहान के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज़ कराया गया है। उपर्युक्त जानकारी कोविड 19 अनुमण्डलीय नियंत्रण कक्ष प्रभारी बिप्रसे अधिकारी अवर निबंधक शिकारपुर संतोष कुमार ने दी है। उन्होंने बताया है कि भंगहा पैक्स अध्यक्ष लीलावती देवी कोविड19 कोरोना वायरस आपदा के विकट परिस्थिति में उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में राशन मुहैया नहीं कराया है। इतना ही नहीं उनपर राशन के निर्धारित दर से ज्यादा राशि वसूलने के आरोप भी है। भंगहा थाना में शुक्रवार की रात उपर्युक्त प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहां के उपभोक्ताओं की शिकायत पर पणन पदाधिकारी अजय कुमार ने भंगहा पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज़ कराया है।