मदरलैण्ड संवाददाता, पुरैनी मधेपुरा
पुरैनी प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के डीलर अमरेंद्र राय के खिलाफ लाभुकों ने सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। लाभार्थियों द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार लिखा गया है कि पूर्व में अंचला अधिकारी एम.ओ. पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के द्वारा अनियमितता जांच का आदेश दिया गया था, जिसके आलोक में दोनों पदाधिकारी द्वारा दिनांक 25/04/2020 को जांच किया गया। जांच के उपरांत जन वितरण प्रणाली अमरेंद्र राय से पूछताछ किए जिसमें जन वितरण प्रणाली के संचालक अमरेंद्र राय ने अनियमितता को स्वीकार किया है, जो वायरल वीडियो से अस्पष्ट हो गया है की यह जांच पदाधिकारी के द्वारा ही किया गया है।
अनियमितता इस तरह था कि पी0 एच0 एच0 योजना के तहत जनवरी से मार्च माह तक का जितना यूनिट गरीब लाभार्थी को मिलना चाहिए था उतना यूनिट गरीब लाभार्थी को नहीं मिला यहां तक कि जिस लाभार्थी को 6 यूनिट मिलना था, उसे महज 2 यूनिट ही डीलर के द्वारा दिया गया जिसमें रजिस्टर मेंटेन पूरे यूनिट का कर लिया गया ।
वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है। इन्हीं सब को देखते हुए लाभार्थियों द्वारा वैसे डीलरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस प्रकार की घटना पूर्व से लाभार्थियों के साथ होती आई है। लाभार्थियों का कहना है कि कोरोना वायरस जैसे महामारी के समय में भी डीलर सारे नियम कानून को ताख पर रखकर गरीब लाभार्थी के साथ इस तरह का घिनौना खेल खेल रहा है, और गरीब लाभार्थी को उसका हक का अनाज नहीं दिया है, जो घोर अनियमितता है, डीलर के विरुद्ध अनियमितता और मनमानी के विरुद्ध लाभार्थी ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।