मुंबई। बॉलीवुड में ‘ट्रैजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बुधवार सुबह 7.30 बजे दिलीप कुमार ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘ट्रेजिडी किंग’ दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार पूरे शासकीय सम्मान के साथ करने का आदेश जारी किया है. बॉलीवुड में दिलीप कुमार का नाम एक ऐसे अभिनेता के रूप में याद किया जायेगा जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और जबरदस्त संवाद अदायगी से सिने प्रेमियों के दिल पर अपनी अमिट पहचान बनायी। दिलीप कुमार के निधन से इंडस्ट्री समेत राजकीय गलियारे में शोक की लहर है। लोग उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिलीप कुमार ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विट में लिखा ‘दिलीप कुमार ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया। उनका नाट्कीय आकर्षण सभी सीमाओं को पार कर गया, और उसे पूरे उपमहादेशों ने उन्हें प्यार किया गया। उनके निधन से एक युग का अंत होता है। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ”उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट कर दिलीप कुमार के निधन पर श्रद्धांजली देते हुए लिखा ‘दिलीप कुमार जी सिल्वर स्क्रीन के एक सच्चे लीजेंड थे, उनमें भारतीय सिनेमा ने एक महान अभिनेता को खो दिया है। उन्होंने अपने अविश्वसनीय अभिनय और प्रतिष्ठित भूमिकाओं से सिनेमा प्रेमियों की पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। दिलीप जी के परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना’। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरा व्यक्त करते हुए कहा है कि भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। गांधी ने ट्वीट किया, अभिनेता दिलीप कुमार के परिजनों, मित्रों और उनके फैंस के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। भारतीय सिनेमा के विकास में उन्होंने जो अमूल्य योगदान दिया है उसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महान अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिलीप कुमार साब के निधन पर ट्विट किया ‘हिंदी फ़िल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार जी का चले जाना बॉलीवुड के एक अध्याय की समाप्ति है। युसुफ़ साहब का शानदार अभिनय कला जगत में एक विश्वविद्यालय के समान था। वो हम सबके दिलों में ज़िंदा रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि’. दिलीप कुमार के निधन पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद कर लिखा ‘एक संस्था चली गई.. भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा ‘दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद’ लिखा जाएगा.. मेरी दुआएं उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें.. .गहरा दुख हुआ..’ बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता राज बब्बर ने दिलीप सहाब के निधन पर कहा ‘मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने दिलीप साहब के साथ काम किया, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत दुख है। फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत बड़ा अदाकार, बहुत बड़ा टीचर, बहुत बड़ा प्रोफेसर खो दिया है।’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर, ट्रेजेडी किंग यानी दिलीप कुमार को राखी बंधती थीं. आज राखी भाई के निधन के बाद उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. अपने पहले ट्वीट में लिखा- यूसुफ भाई आज अपनी छोटी सी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूं, नि:शब्द हूं. कई बातें कई यादें हमें देकर चले गए. अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया ‘दुनिया के लिए कई अन्य हीरो हो सकते हैं। हम अभिनेताओं के लिए वह हीरो थे। दिलीप कुमार सर ने भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले लिया है। मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं। ओमशांति’. अभिनेता अजय देवगन ने दिलीप कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विट किया ‘लीजेंड एक्टर के साथ कई पल साझा किए…कुछ बेहद निजी, कुछ मंच पर। फिर भी, कुछ भी वास्तव में मुझे उनके निधन के लिए तैयार नहीं किया। एक संस्था, एक टाइमलेस अभिनेता के जाने से दिल टुट गया। हाथ जोड़कर सायराजी के प्रति गहरी संवेदना।’